04 July, 2014

चींटी का संघर्ष

<img src="ant-in-india" alt="ant in india" height="1704" width="2272">
Chinti ka Sangharsh
एक बार एक राजा के राज्य पर किसी दुसरे देश के राजा ने आक्रमण कर दिया जिसमें राजा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. राजा का सारा साम्राज्य दुसरे देश के राजा के पास चला गया. राजा अपनी बची हुई सेना को लेकर जंगलों में चला गया और वही पर अपनी सेना के साथ रहने लगा. राजा अपने साम्राज्य को पाने के लिए अपनी सेना को तैयार करने लगा और कुछ समय बाद राजा ने दुसरे राजा पर हमला कर दिया. पर राजा को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. राजा ने एक के बाद एक कई आक्रमण किये पर वह सफल नहीं हो सका. राजा पूरी तरह निराश हो चूका था. राजा यह मान बैठा था कि उसे उसका साम्राज्य वापस कभी नहीं मिलेगा. एक दिन राजा एक पेड़ के नीचे बैठा आराम कर रहा था. पास ही दुसरे पेड़ पर राजा ने एक चींटी को देखा जो अपने से 50  गुना अधिक भार लिये पेड़ पर चढ़ रही थी. राजा ने देखा चींटी जैसे ही बाकी चींटियो के झुण्ड के पास आती वो गिर पड़ती. चींटी बार-बार पेड़ पर चढ़ने का प्रयास करती पर वो सफल नहीं हो पाती. अंत में वह पेड़ पर चढ़ने में कामयाब हो ही गयी और बाकी चींटियों के समूह तक जा पहुंची. राजा बड़ी ही एकाग्रता के साथ यह सब देख रहा था. राजा ने सोचा जब एक चींटी अपने से ज्यादा भारी वजन लेकर बार बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मान सकती तो मैं कैसे हिम्मत हार सकता हूँ. राजा ने पुरे जोश के साथ एक बार फिर दुसरे राजा पर आक्रमण किया और उसे सफलता भी मिली. राजा को उसका खोया हुआ सम्मान और साम्राज्य मिल चूका था.

मित्रों हम भी कभी-कभी ऐसा ही करते हैं. जब हमें किसी काम में एक या दो बार के प्रयास से सफलता नहीं मिलती हैं तो हम हिम्मत हार बैठते हैं और पूरी तरह निराश हो जाते है, जबकि सफलता हमसे थोड़ी ही दूर होती हैं. मित्रों आपका एक और प्रयास आपको सफलता तक पहुंचा सकता हैं.

Note: दोस्तों अगर आप के पास भी ऐसा कोई Article, Story या कोई लेख हैं तो हमें जरुर Send करें. हम उसे आपकी Picture के साथ जरुर publish करेंगे. हमारा

Email-Id: hindibrain@gmail.com अधिक जानकारी के लिये यहाँ Click करें.


दोस्तों हमारी यह post आपको कैसी लगी आप Comments के द्वारा हमें यह जरुर बतायें.

7 comments:

  1. Everyone should get your message... well conveyed :)

    ReplyDelete
  2. As they say, winners never quit.

    ReplyDelete
  3. Bahut hi sundar aur motivated kahani Dhanyawad

    ReplyDelete
  4. Thanks All My Friends..............
    Thanks Again

    ReplyDelete
  5. यह कहानी बच्चो और बड़ो को प्रेरित करती है कि जीवन मे कितने ही समस्या क्यो ना आ जाऍ, हमे उन समस्याओँ शांत दिमाग और सुझ बुझ के साथ हल करना चाहिऍ

    ReplyDelete
  6. यह कहानी बच्चो और बड़ो को प्रेरित करती है कि जीवन मे कितने ही समस्या क्यो ना आ जाऍ, हमे उन समस्याओँ शांत दिमाग और सुझ बुझ के साथ हल करना चाहिऍ

    ReplyDelete
  7. यह कहानी बच्चो और बड़ो को प्रेरित करती है कि जीवन मे कितने ही समस्या क्यो ना आ जाऍ, हमे उन समस्याओँ शांत दिमाग और सुझ बुझ के साथ हल करना चाहिऍ

    ReplyDelete