03 July, 2014

अज्ञानी बने रहो

<img src="glass.jpg" alt="glass" height="2024" width="750">
like a glass
एक व्यक्ति एक गुरूजी के पास गया और कहने लगा "गुरूजी मुझे आपसे कुछ नई  चीजें सिखनी हैं." गुरूजी ने कहा "नई चीजों से तुम्हारा का आशय हैं." व्यक्ति ने कहा -" इस संसार में रहते हुए और निरंतर अध्ययन से मैंने संसार का काफी ज्ञान अर्जित कर लिया हैं, फिर मैंने आपके बारे में सुना, सोचा आपसे भी थोड़ा ज्ञान ले लिया जायें." गुरूजी ने अपने आश्रम के एक शिष्य को दो गिलास और एक पानी से भरा हुआ बर्तन लाने के लिए कहा. थोड़ी ही देर में उनका शिष्य यह सब लेकर पहुंचा. गुरूजी ने एक गिलास उस व्यक्ति की तरफ और दूसरा गिलास अपनी ओर रखा. गुरूजी ने पहले अपने गिलास को पानी से भरा. इसके तुरंत बाद गुरूजी नें उस व्यक्ति के गिलास में पानी डालना शुरू किया. गुरुजी पानी डालते गए, उसका गिलास भर गया और पानी बाहर गिरने लगा. फिर भी गुरूजी ने पानी डालना जारी रखा. उस व्यक्ति ने गुरूजी से कहा - "गुरूजी गिलास भर गया हैं, और पानी भी बाहर निकल रहा हैं. गुरूजी ने कहा -"जिस तरह से इस भरे हुए गिलास में पानी डालने से पानी बाहर गिर रहा हैं. इस गिलास में और पानी नहीं डाला जा सकता. ठीक उसी प्रकार तुम्हारे ज्ञान से भरे हुए मस्तिष्क में और ज्ञान नहीं डाला जा सकता. यदि तुम्हें ज्ञान ही लेना हैं तो पहलें अपना मस्तिष्क खाली करके आओ. व्यक्ति को गुरूजी की बात समझ में आ चुकी थी.

मित्रों ठीक उसी तरह यदि आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं तो जहाँ से भी आपको ज्ञान मिले वहां से उसे प्राप्त करने का प्रयास करें. बिना यह सोचे की आप में पहले से ही उस विषय के बारें में जानकारी हैं. यह संसार ज्ञानियों से भरा पड़ा हैं. कोई सबकुछ जानकर भी सामान्य जीवन जी रहा होता हैं और कोई थोड़े से ज्ञान में एक सफल व्यक्तित्व बनकर उभरता हैं.


Note: दोस्तों अगर आप के पास भी ऐसा कोई Article, Story या कोई लेख हैं तो हमें जरुर Send करें. हम उसे आपकी Picture के साथ जरुर publish करेंगे. हमारा

Email Id: hindibrain@gmail.com अधिक जानकारी के लिये यहाँ Click करें.


दोस्तों हमारी यह post आपको कैसी लगी आप Comments के द्वारा हमें यह जरुर बतायें.


2 comments:

  1. Having a clear mind when you are about the learn something new is always good. You grasp things as they are, without any preconceived notions.

    ReplyDelete