22 July, 2014

डा. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तिगत विकास पर विचार


<img src="Ambedkar-at-Ambedkar-Bhawan-Delhi.gif" alt="Smiley face" height="122" width="200">
  1. यदि आप शेर की तरह रहेंगे तो फिर आपके साथ कोई ज्यादती नहीं कर सकेगा. बकरे की बली  हर कोई देता है, परंतु शेर की बली देने का कोई साहस भी नहीं करता.
  2. यदि हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय कर लें तो फिर कोई भी बाधा क्यों न हो ऐसी बाधाओं के बावजूद भी हम अपने लक्ष्य को हासिल करके ही रहेंगे.
  3. आप लोगों को अपनी शक्ति पर भरोसा करना चाहिये और यह भ्रान्ति मन से निकाल देनी चाहिये कि किसी अन्य से आप किसी भी प्रकार हीन या कमतर हैं.
  4. अत्त दीपो भव यानि कि अपने दीपक स्वयं बनों.
  5. आप लोगों को स्वच्छ रहना चाहिए. अच्छे वस्त्र पहनने चाहिए. आपका ओढ़ना-पहनना देखकर ही तुम्हारे प्रति प्रथम आदर की भावना पैदा होगी.
  6. जिस प्रकार आप लोगों का स्वच्छ रहना आवश्यक है, उसी प्रकार आप लोगों को स्वाभिमान से भी रहना चाहिए.
  7. छोटा लक्ष्य अपराध है.
  8. कोई भी मनुष्य विद्या, प्रयत्न एवं परिश्रम द्वारा बुद्धिमान और पराक्रमी बन सकता है.
  9. महत्व अस्तित्व में बने रहने का नहीं है, बल्कि अस्तित्व की गुणवत्ता और उसके स्तर का है.
  10. ऐसी लम्बी जिंदगी जीने का भी क्या लाभ, जिसका कोई उद्देश्य न हो?
  11. उन माता-पिता और पशुओं में कोई अंतर नहीं, जो अपनी संतानों को अपने से अच्छी स्थिति में देखने की इच्छा नहीं रखते.
  12. स्वयं के प्रयासों से पोष्टिक आहार पाप्त करना, ज्ञानार्जन के साधनों का विकास करके तथा अन्य प्रकार से इस लोक को सुखी बनाने के आवश्यक प्रश्नों की ओर समाज के उदासीन होने के कारण इस देश का विकास कुंठित हो गया है.
  13. इस धरती की उत्तम वस्तुएं आकाश से नहीं गिरतीं, हरेक प्रगति की कीमत चुकानी पड़ती है और जो लोग उसका मूल्य चुकाते हैं, वही उसे प्राप्त कर सकते हैं.
  14. मैं कोई मिट्टी का लोंदा नहीं हूँ जिसे पानी के बहाव में घुला-गला कर बहाया-मिटाया जा सके. मैं तो एक चट्टान की मानिंद हूँ जो नदियों के बहाव की दिशा मोड़ दिया करती हैं.
  15. जब आप एक पेड़ लगते हैं तो उसके कुछ समय के बाद ही फल मिल पाते हैं.
  16. पुस्तक मुझे सिखाती हैं, नया मार्ग दिखाती हैं इसीलिये मुझे आनंद देती हैं.


Note: दोस्तों अगर आप के पास भी ऐसा कोई Article, Story या कोई लेख हैं तो हमें जरुर Send करें. हम उसे आपकी Picture के साथ जरुर publish
करेंगे. हमारा Email-ID: hindibrain@gmail.com अधिक जानकारी के लिये यहाँ Click करें.

दोस्तों हमारी यह post आपको कैसी लगी आप Comments के द्वारा हमें यह जरुर बतायें.

No comments:

Post a Comment